राजनीति से अभिनेताओं का जुड़ाव पहले से हि रहा हैं वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्ती लंदन बहुगुणा को इलाहाबाद से लोकसभा चुनाव हार चुके अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी राजनीति से दूरियां बनाने पर अपनी चुप्पी थोड़ी दरअसल कौन बनेगा करोड़पति 17′ दर्शकों के बीच काफी चर्चा बनाता आ रहा है अमिताभ बच्चन इसको कई वर्षों से होस्ट करते है जिसमें बच्चन हंसी मजाक तो करते ही हैं उसके साथ वह अपनी पर्सनल लाइफ के कई ऐसे किस्से शेयर करते हैं, जो फैन्स को बेहद पसंद आता है. इस बार अमिताभ ने शो में कंटेस्टेंट्स को बताया कि आखिरकार उन्होंने राजनीति क्यों छोड़ी

क्यों छोड़ी राजनीति?
अमिताभ ने बताया कि राजनीति एक बहुत मुश्किल टास्क है. अमिताभ ने कहा- मैंने राजनीति एक भावनात्मक स्थिति में छोड़ी. मेरा जन्म इलाहाबाद (प्रयागराज) में हुआ था. वहां के लोग मुझे बहुत प्यार करते हैं. मुझे वोट मिले, मैंने चुनाव जीता. पर जब मैंने वहां कुछ दिन गुजारे तो मुझे लगा किया कि ये एक मुश्किल कार्य है. हमें इस पक्ष को भी देखना चाहिए. उस पक्ष को भी देखना चाहिए. एक तरफ की सुननी चाहिए. ऐसा कार्य तो मुझे बहुत मुश्किल लगा. पर इस राजनीति मैं रहकर मैं बहुत कुछ सीखा और मैंने जाना की भारत में अगर गांव वाले क्षेत्रों को हम देखें तो वहां की वास्तविक जिंदगी में स्थिति अभी भी बहुत खराब है. मेरे लिए वो दो साल बहुत कीमती रहे. मुझे पता लगा कि लोग आखिर रह कैसे रहे हैं. वो क्या करते हैं, कैसे करते हैं. वो आपको इतनी इज्जत देते हैं. जब भी कोई चुनाव में लड़ने के लिए खड़ा होता है तो सभी साथ देते हैं. वो अपनों की तरह से इज्जत करते हैं.
किस पार्टी से लड़ा था चुनाव ?

अमिताभ बच्चन ने साल 1984 में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सदस्यता ले ली थी वह राजीव गांधी की बहुत बढ़िया दोस्त थे इंदिरा गांधी की हत्या के बाद लोकसभा का चुनाव था जहां कांग्रेस के साथ सहानुभूति तो थी और नाम भी बहुत बड़ा था कांग्रेस में अमिताभ बच्चन को इलाहाबाद से चुनाव लड़ाया जहां से उनके विपक्ष में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और देश में केंद्रीय मंत्री रह चुके हेमन्ती लंदन बहुगुणा खड़े हुए थे हेमन्ती लंदन बहुगुणा पहले कांग्रेस के ही सदस्य हुआ करते थे और वह कई पदों पर भी रहे लेकिन किसी विवादित वजह से उन्होंने कांग्रेस से किनारा कर लिया उसे समय अमिताभ बच्चन लोकप्रियता फिल्म जगत के साथ-साथ बिहार ज्यादा थी वही वह चुनाव के लिए इलाहाबाद की गलियों में घूमते नजर आते थे अमिताभ बच्चन ने हेमन्ती लंदन बहुगुणा को एक लाख 87 हजार 795 वोटों से हराया था