जनधन योजना बैंक के खातों का करवा KYC ‘नहीं होगा नुकसान

2014 में शुरू हुई जन धन योजना को 28 अगस्त पर 11 साल पूरे हो चुके हैं लेकिन अगर आपका खाता इस योजना के तहत आता है तो अभी जाकर KYC यानी आधार कार्ड से खाता लिंक करवा ले क्यों कि आपका खाता बंद हो सकता है इस योजना का मकसद भारत में उस वर्ग तक जाने की थी जो आर्थिक रूप से मजबूत नहीं है चाहे वह गांव से जुड़े हुए लोग हैं या फिर आर्थिक स्थिति में काम या मजदूर वर्ग हो इन सभी लोगों को इस योजना के तहत बैंक से जुड़कर अपना जीरो बैंक खाता खुलवा सकते है यानी आपके पास ₹1 भी ना हो फिर भी आपका खाता बैंक में खुल जाता है

इस योजना के तहत अभी तक 56.16 करोड़ बैंकों का खाता भारत में खोले गए हैं जिसमें सबसे ज्यादा जन धन योजना के तहत हिस्सेदारी महिलाओं की रही है

क्या है फायदा

जन धन योजना के तहत कई उपलब्धियां लोग को प्राप्त होती हैं जिनके खाते इस योजना में खोले गए हैं

  • बिना पैसे जमा किए बैंक खाता खोल सकते हो
  • खाते के साथ मुफ्त में रुपे कार्ड मिलता है, जिससे तुम ATM से पैसे निकाल सकते हो या दुकानों पर पेमेंट कर सकते हो।
  • खाताधारक को जारी किए गए रुपे कार्ड के साथ 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर मिलता है।
  • इस खाते पर 10,000 रुपए तक का ओवरड्राफ्ट (उधार) ले सकते हैं।
  • सरकार की सब्सिडी, जैसे गैस सब्सिडी या दूसरी योजनाओं के पैसे, सीधे तुम्हारे खाते में आते हैं।
  • बचत पर ब्याज भी मिलता है, जैसा कि आम तौर पर बैंक खातों में मिलता है।

KYG ना करवाने से क्या है नुकसान

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा एक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए जहां उन्होंने खाताधारकों को जागरूक करते हुए कहा कि जनधन योजना के तहत जो बैंक खाता खोले गए हैं सुरक्षा के साथ ही नियमों के आधार पर उनकी केवाईसी अपडेट करना आवश्यक है क्योंकि बिना केवाईसी के खाते अमान्य हो जाएंगे फिर इस योजना से मिलने वाले लाभ भी रोक लग जाएगी

और उन्होनें कहा इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न तरह के बैंक के द्वारा शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पहले लोग बैंकों तक आते थे, लेकिन अब बैंक लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है।

कैसे खोलें खाता

जन धन योजना के तहत खाता खुलवाने के लिए आप किसी भी नजदीकी बैंक से संपर्क कर सकते हैं वह आपसे एक फॉर्म भरवाएंगे जिसमें आपको आपकी पूर्ण जानकारी का विवरण करना पड़ेगा वही आप इसको ऑनलाइन भी अपना खाता खुलवा सकते हैं

  • आधार कार्ड की फोटोकॉपी अगर आधार नहीं है, तो वोटर ID, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या कोई और सरकारी ID चलेगा।
  • 2 फोटो
  • आपका सही पता आधार कार्ड पर लिखा होगा तो वही काफी है। नहीं तो बिजली बिल, राशन कार्ड या ऐसा कुछ और दे सकते हो।

यह सारे कागजों को लेकर आप किसी भी नजदीकी बैंक से संपर्क कर सकते हैं या फिर किसी भी ऑनलाइन की दुकान से भी संपर्क कर सकते हैं जहां आपका खाता तो खोल ही दिया जाएगा उसके साथ-साथ आप वहां पर kYC भी करवा सकते हैं

Leave a Comment