2025 दिल्ली यूनिवर्सिटी के नए प्रेजिडेंट कौन है आर्यन मान,  अभिनेताओं ने किया था समर्थन और प्रचार

दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन (DUSU) चुनाव का परिणाम सामने आ चुका है। हरियाणा के बहादुरगढ़ के रहने वाले आर्यन मान ने शानदार जीत दर्ज करते हुए दिल्ली यूनिवर्सिटी के नए प्रेजिडेंट बनने है। वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के उम्मीदवार थे और उन्होंने कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI की प्रत्याशी जोशलिन नंदिता चौधरी को 16,196 वोटों से हराया है

  • आर्यन को 28,841 वोट और जोशलिन को 12645 वोट मिले।

कौन है आर्यन मान ?

शिक्षा का सफर

आर्यन मान की शुरुआती पढ़ाई बहादुरगढ़ से शुरू हुई। उन्होंने पांचवीं तक की पढ़ाई सेंट थॉमस स्कूल से की। इसके बाद उनका दाखिला दिल्ली के वसंत कुंज स्थित जीडी गोयनका स्कूल में हुआ, जहां से उन्होंने 12वीं पास की।
उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने हंस राज कॉलेज से बीकॉम किया। पढ़ाई के साथ-साथ छात्र राजनीति में सक्रिय रहते हुए उन्होंने अपनी पहचान बनाई। इस समय वह दिल्ली यूनिवर्सिटी से एमए (लाइब्रेरी साइंस) की पढ़ाई कर रहे हैं।

कारोबार और राजनीति से जुड़ा परिवार

आर्यन मान ऐसे परिवार से आते हैं, जिसने हरियाणा में कारोबार और राजनीति दोनों क्षेत्रों में मजबूत पहचान बनाई है। उनका परिवार शराब और रियल एस्टेट कारोबार से जुड़ा हुआ है। देशभर में मशहूर लिकर ब्रांड रॉयल ग्रीन इन्हीं के परिवार से जुड़ा है।

उनके पिता सिकंदर मान झज्जर जिले के बेरी क्षेत्र में स्थित एडीएस स्पिरिट शराब फैक्ट्री के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। यह सिर्फ कारोबारी पहचान तक सीमित नहीं है, बल्कि राजनीतिक दखल भी इस परिवार की खासियत रही है। पिता दो बार अपने गांव लोवा कलां के सरपंच रह चुके हैं।

वहीं, उनके ताऊ दलबीर मान क्षेत्र के बड़े व्यवसायी माने जाते हैं और पूरे बिजनेस एंपायर की नींव उन्होंने ही रखी थी।आर्यन के दादा स्वर्गीय श्रीचंद मान लोवा सत्रह खाप के प्रधान रहे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि परिवार का असर सिर्फ कारोबार तक ही नहीं, बल्कि सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में भी गहराई से रहा है।

अभिनेताओं और धार्मिक कार्यक्रमों से जुड़ाव

मान परिवार लंबे समय से सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों में सक्रिय रहा है। हर साल लोवा कलां गांव में दादा श्रीचंद मान की बरसी पर भव्य आयोजन होता है। इस कार्यक्रम में फिल्म जगत की हस्तियां, राजनीतिक नेता और सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल होते हैं।

इसी तरह चुनाव प्रचार के दौरान भी आर्यन को बड़े स्तर का समर्थन मिला। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय दत्त, रणदीप हुड्डा और भोजपुरी स्टार रवि किशन ने उनके समर्थन में अपील की। वहीं हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा खुद प्रचार में सक्रिय नजर आए। इससे यह साफ झलकता है कि आर्यन की कैंपेनिंग केवल छात्र राजनीति तक सीमित नहीं रही, बल्कि फिल्मी दुनिया से लेकर समाज के अलग-अलग वर्गों तक उसकी गूंज रही।

हरियाणा और DUSU का पुराना रिश्ता

दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव और हरियाणा का रिश्ता नया नहीं है दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता हरियाणा के जींद जिले से है। वह 1996 में DUSU की प्रेजिडेंट चुनी गई थीं। इसके अलावा अब तक पांच और अध्यक्ष ऐसे रहे हैं, जिनका संबंध हरियाणा से रहा है।

1954 में जब पहली बार DUSU का चुनाव हुआ था, तब फरीदाबाद के गजराज बहादुर नागर पहले प्रेजिडेंट बने थे। आगे चलकर उन्होंने सक्रिय राजनीति में कदम रखा और 1977 में मेवला महाराजपुर से विधायक बनकर खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री भी बने।

Leave a Comment