प्रधानमंत्री मोदी और इटली की पीएम मेलोनी की AI वीडियो सोशल मीडिया पर डालने वाला युवक गिरफ्तार

अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं और इंस्टाग्राम पर मनोरंजन के लिए रील देखने के शौकीन है तो आप की नजर एक ना एक बार उस AI से बनी हुई वीडियो पर जरूर पडी होगी जिस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी साथ नजर आते हैं.

मामला उसकी फर्जी वीडियो से जुड़ा हुआ है दरअसल रायबरेली जिले के बछरावां थाना क्षेत्र के बन्नावा गांव के रहने वाले एक युवक को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर आरोप है कि उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की एक फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की थी। इस वीडियो को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से तैयार किया गया था। पुलिस के अनुसार, आरोपी का नाम दुर्गेश कुमार है और उसकी गतिविधियों पर बीते कुछ दिनों से निगरानी रखी जा रही थी .

AI टूल की थी जानकारी

वह फ्रीलांसर के तौर पर डिजिटल मीडिया से जुड़ा हुआ था और उसे कुछ हद तक वीडियो एडिटिंग व AI टूल्स आता है। उसने इंटरनेट पर उपलब्ध AI तकनीक की मदद से यह वीडियो तैयार किया और फिर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर दिया। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और उसे ढूंढ निकाला

पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई

वहीं पुलिस प्रशासन ने कहा है कि ऐसे मामलों में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस तरह की हरकत करने से पहले सौ बार सोचे।”

Leave a Comment