Bigg Boss OTT के विनर भारत के मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के गुरुग्राम वाले घर पर आज (17 – अगस्त ) रविवार को सुबह कुछ अज्ञात 3 लोगों ने घर पर 25 – 30 राउंड फायरिंग की गनीमत रही कि इस समय एल्विश अपने घर पर मौजूद नहीं थे लेकिन उनका परिवार घर पर उपस्थित था घर के दरवाजे और खिड़कियां बंद होने के कारण अब व सुरक्षित है

एल्विश का विवादों से पुराना नाता
- 2023 मे एल्विश यादव को एक अनजान शख्स ने वॉट्सऐप मैसेज भेजकर जान से मारने की धमकी दी थी और 1 करोड़ रुपए की फिरौती भी मांगी थी
- 2023 नवंबर में एल्विश यादव को गिरफ्तार किया गया 8 दिन जेल में रहने के बाद मिली थी जमानत दरअसल नोएडा में एक पार्टी के दौरान एल्विश को सांप और सांप के जहर सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया पुलिस ने वह से 9 सांप और 20 मिलीलीटर जहर बरामद किया था
- मार्च 2024 यूट्यूबर मैक्सटर्न (सागर ठाकुर) से विवाद हो गया था एल्विश यादव ने बताया था कि सागर ठाकुर उन्हें और उनके परिवार को जला देने की धमकी दी थी इस कारण उन्होंने उसे थप्पड़ मारा दिया था
- 2024 में ही दिल्ली में आयोजित एक एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग में उन्हें खेलने से रोकने के लिए जान से मारने की धमकी दी गई। उस दिन वे मुनव्वर फारूकी की टीम के खिलाफ मैच खेलने वाले थे । उस के बाद अधिकारियों ने सुरक्षा कारणों से स्टेडियम को खाली कराया और मैच बिना ऑडियंस के खेला गया।
ताबड़तोड़ राउंड फायरिंग से एल्विश के पिता ने कहा
एल्विश यादव के पिता राम अवतार यादव ने बताया कि पुलिस इस घटना की जांच कर रही हैं। घटना के समय हमारा परिवार घर के अंदर ही था। हमे लग रहा है कि आरोपियों ने 25 से 30 राउंड की फायरिंग की है। सीसीटीवी फुटेज में हमें तीन बदमाश दिख रहे हैं। उन्होंने घर के बाहर खड़े होकर पहले फायरिंग की है। जिसके बाद वह मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने क्या कहा
एल्विश के घर पर सुबह करीब 5.30 बजे फायरिंग हुई. उसे समय एल्विश घर पर नहीं थे तीन बदमाश बाइक पर सवार होकर आए , जिसमें से दो ने फायरिंग की. फायरिंग घर के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर हुई है. एल्विश का परिवार और वो दूसरी और तीसरी मंजिल पर रहता है. फायरिंग के वक्त घर में केयर टेकर और परिवार के सदस्य मौजूद थे. जो अब सुरक्षित हैं
आपको बता दें एल्विश यादव की ओर से इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है और ना ही किसी तरह की प्रक्रिया जाहिर की है. वही उनके पिताजी ने कहा कि हमें किसी पर शक नहीं है
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला है कि फायरिंग शायद चेतावनी के तौर पर की गई हो, लेकिन अभी तक अपराधियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.