भारत का नया आयकर बिल New Income Tax Bill

भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 11 अगस्त को शाम 4:00 बजे एक नया इनकम टैक्स बिल (2025 ) पेश किया इसमें बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा की अध्यक्षता वाली संसदीय चयन समिति की ओर से अधिकांश सिफारिशों को शामिल किया गया है । आपको बता दे की इससे पहले भी 13 फरवरी को वह बिल पेश कर चुकी थी जो बीते शुक्रवार को वापस ले लिया गया था

11 अगस्त को विपक्ष हंगामा के बीच 622 पेजों का है NEW Income Tax 2025 बिल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया और किसी भी विपक्ष की चर्चा के बिना लोकसभा में पास हो गया नया इनकम टैक्स बिल, 2025 का रिवाइज्ड वर्जन छह दशक पुरानी आयकर अधिनियम 1961 की जगह लेगा इसको एक बार 13 फरवरी को भी लोकसभा में पेश किया गया था लेकिन 31 सदस्य बाली प्रवर समिति की सिफारिशों के बाद सरकार ने वापस ले लिया था

विधेयक पेश करते समय

वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि समिति द्वारा कई सुझाव प्राप्त हुए, जिन्हें सही विधायी अर्थ प्रदान करने के लिए इस आयकर बिल में शामिल किया जाना आवश्यक था। वहीं सीतारमण ने कहा कि ड्राफ्टिंग के नेचर, वाक्यांशों के अलाइनमेंट, रिजल्टिंग चेंजेस और क्रॉस रेफरेंसिंग में सुधार किए गए हैं। भ्रम से बचने के लिए पहले वाले बिल को वापस ले लिया गया था। अब नया इनकम टैक्स बिल 2025 लोकसभा में पारित हो गया है 32 सदस्य वाली प्रवर समिति से 285 सुझाव के साथ सरकार ने 32 बड़े बदला भी सम्मिलित किए हैं

विपक्ष के नेता अखिलेश यादव का विरोध

सपा प्रमुख अखिलेश यादव /akhilesh yadav ने बिना बहस के बिल पारित होने पर सवाल उठाए उन्होंने कहा कि

यह भाजपा के काम करने का तरीका है। सदन में बिना किसी चर्चा के इतना बड़ा फैसला ले लिया गया… उनकी विदेश नीति देखिए, टैरिफ पर टैरिफ, हमारा पूरा कारोबार चीन पर निर्भर है, तो वे किस तरह का संशोधन कर रहे हैं? कोई सोच भी नहीं सकता था कि 20,000 प्राथमिक स्कूल बंद हो जाएंगे। अगर गरीब बच्चे पढ़ नहीं पा रहे हैं, तो कोई भी आयकर बिल आपको खुशी नहीं दे सकता

Leave a Comment