
29 अगस्त को परम सुंदरी फिल्म सिनेमाघर में लग चुकी है जिसमें पहली बार सिद्धार्थ और जानवी कपूर एक साथ नजर आए हैं
तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म परम सुंदरी की कहानी नॉर्थ के लड़के और साउथ की लड़की की प्रेम कहानी है। इस फिल्म की तुलना 2013 में आई शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर सुपरहिट चेन्नई एक्सप्रेस से भी की जा रही है। उस फिल्म की कहानी भी कुछ ऐसी ही थी। खैर, परम सुंदरी को मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है।
लोगों को इसका काफी समय से इंतजार था सिद्धार्थ और जाह्नवी भी इसका काफी समय से प्रमोशन कर रहे थे। वे उत्तर प्रदेश ( लखनऊ ) से दिल्ली और ( मध्य प्रदेश ) उज्जैन तक फिल्म का प्रमोशन करने गए जहां उनको बेहद प्यार मिला
Review

- सोशल मीडिया पर्सनैलिटी सिमोन खंबाटा ने भी फिल्मों को लेकर अपनी राय पेश की है. उन्होंने परम सुंदरी देखने के बाद इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना रिव्यू शेयर किया. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर परम सुंदर की तारीफ करते हुए इसे एंटरटेनिंग फिल्म बताया. सिमोन ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “बेस्ट रोम-कॉम. प्राउड डायरेक्टर तुषार जलोटा के साथ फ्रेम में हूं. परम सुंदरी में ऐसा कुछ नहीं है जिसे पसंद न किया जाए. यह एक अच्छी फिल्म और बहुत एंटरटेनिंग मूवी है.
- तरण आदर्श ने भी अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, DELIGHTFUL. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म को 3.5 स्टार्स भी दिए हैं, एक फील-गुड एंटरटेनर जो ज़्यादातर काम करता है… ज़बरदस्त केमिस्ट्री. बेहतरीन म्यूजिक, इसकी सबसे बड़ी खूबी है. अटकलों के विपरीत, परम सुंदरी…2 स्टेट्स, चेन्नई एक्सप्रेस, या RRKPK से उधार नहीं लेती है… यह एक अलग स्वाद के साथ अपना रास्ता खुद बनाती है… निर्देशक तुषार जलोटा ने रोमांस और ड्रामा को परिपक्वता के साथ संभाला है, हालांकि इंटरवल के बाद के हिस्से और तीखे हो सकते थे.
शुरू में तो फिल्म की रिव्यू अच्छे आ रहे हैं यह परिवार और बच्चों के साथ देखने वाली कॉमेडी मूवी भी है