
महाराष्ट्र के डिप्टी CM और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष अजित पवार का महिला IPS अधिकारी अंजना कृष्णा से बहस का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है । इसमें Ajit Pawar महिला अधिकारी को फटकारते नजर आ रहे हैं। दरअसल घटना 31 अगस्त को सोलापुर जिले के कुर्दु गांव की है, जहां IPS अंजना कृष्णा मुरम का अवैध खनन रोकने पहुंची थीं।
जिसके बाद वहां उपस्थित एक व्यक्ति ने फोन IPS अधिकारी को देते हुए कहा कि बात कीजिए जब उन्होंने बात की वहां से बोलने वाले व्यक्ति ने कहा – मैं डिप्टी चीफ मिनिस्टर वहां बनाया गया वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें नजर आ रहा है कि सिविल ड्रेस में IPS अंजना कृष्णा हाथ में मोबाइल लिए खड़ी हुई हैं। उनके आस-पास कुछ लोग हैं। IPS की कॉल पर अजित पवार से बात चल रही है। दावा है कि अजित पवार IPS को कार्रवाई रोकने का कह रहे हैं।
अजीत पवार ने X पर कहा
हालांकि वीडियो सामने आने के बाद अजित पवार ने सोशल मीडिया X पर लिखा- सोलापुर में पुलिस अधिकारियों के साथ मेरी बातचीत से जुड़े कुछ वीडियोज सामने आए हैं। मैं साफ कहना चाहता हूं कि मेरा इरादा कानून में दखल देने का नहीं था, बल्कि यह सुनिश्चित करना था कि जमीनी स्तर पर स्थिति शांत रहे। मैं पुलिस फोर्स और उसके अधिकारियों, जिनमें महिला अधिकारी भी शामिल हैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। रेत खनन या अन्य अवैध गतिविधि के खिलाफ कानून के अनुसार सख्ती से निपटा जाना चाहिए।
वीडियो में बातचीतअजित पवार और IPS अंजना कृष्णा के बीच हुई बातचीत

अजित पवारः उन्होंने रिक्वेस्ट की ना।
आईपीएस कृष्णाः हां, तो हमको उनको मदद करना ही है।
अजित पवारः सुनो… सुनो मैं डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजित पवार बोल रहा हूं। मैं आपको आदेश देता हूं कि ये रुकवाओ, तहसीलदार के पास जाओ, उनको बोले कि अजित पवार ने यह सब रुकवाने के लिए कहा, क्योंकि अभी मुंबई का माहौल खराब हुआ है, उसे प्राथमिकता देना है। मेरा नंबर दो उनको।
आईपीएस कृष्णाः आप एक काम कीजिए, मेरे फोन पर डायरेक्ट कॉल कीजिए।
अजित पवारः एक मिनट… मैं तेरे पर एक्शन लूंगा। आप मुझे डॉयरेक्टर कॉल करने के लिए कहती हो।
आईपीएस कृष्णाः मुझे कैसे पता ये आपका नंबर है। जो आप बोल रहे हैं मैं समझ रही हूं, सर।
अजित पवारः तुझे मुझे देखना है ना, तेरा वॉट्सएप नंबर देता हूं, मुझे कॉल करो, मैं यहां से बोल देता हूं।
आईपीएस कृष्णाः ठीक है सर।
अजित पवारः मेरा चेहरा तो आपको समझ में आएगा ना, इतना आपको डैरिंग हुआ है क्या।
आईपीएस कृष्णाः मुझे कुछ पता नहीं है सर, मैं समझ रही हूं।
अजित पवारः आपका नंबर दे दो, मैं डायरेक्ट कॉल करता हूं।
IPS कृष्णा अपना मोबाइल नंबर अजित पवार को देती हैं… इसके बाद अजित पवार IPS कृष्णा की वीडियो कॉल पर बातचीत होती है…
