
यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने साफ किया है कि अगर आपके बच्चे की उम्र 5 साल हो चुकी है, तो अब उसका आधार कार्ड अपडेट कराना बेहद जरूरी हो गया है 5 से 15 साल की उम्र पर बच्चों का बायोमेट्रिक डिटेल्स अपडेट करवाना जरूरी है। इसमें बच्चे के उंगलियों के निशान, आंखों की स्कैनिंग और फोटो दोबारा लिए जाएंगे ।
UIDAI की गाइडलाइन जारी की थी जिसके अनुसार, यदि 7 साल की उम्र तक यह बच्चों का आधार कार्ड अपडेट नहीं कराया गया, तो आपके बच्चे का आधार नंबर अस्थायी रूप से डी-एक्टिवेट हो सकता है। डी-एक्टिव आधार का मतलब है कि बच्चा सरकारी योजनाओं और स्कूल एडमिशन जैसे जरूरी कामों में आधार का उपयोग नहीं कर पाएगा जिस कारण उन्हें बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
क्यों जरूरी है आधार अपडेट?

आज के समय में आधार केवल पहचान पत्र ही नहीं, बल्कि हर सरकारी सुविधा और योजना की रीढ़ बन चुका है। सरकार ने अपनी योजनाओं का लाभ देने के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता को प्राथमिकता दी है। स्कूलों में एडमिशन, यूनिफॉर्म, छात्रवृत्ति, साइकिल, पुस्तक, स्कूल किट जैसी कई योजनाओं का लाभ सरकार से मिल रहा है। इन सभी चीजों में सरकार द्वारा आधार कार्ड और बैंक खाता अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं इससे कितने बच्चे सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत हैं। इसकी जानकारी भी आधार से जुड़ जाने से सरकार को मिल जाएगी। और डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) जैसी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार का सक्रिय होना जरूरी है।अगर बच्चे का आधार समय पर अपडेट नहीं हुआ तो UIDAI इसे डी-एक्टिवेट कर सकता है। ऐसे में बच्चे को सरकारी और शैक्षणिक योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा। यही वजह है कि आधार अपडेट को लेकर सख्ती बरती जा रही है।
कहां और कैसे कराएं अपडेट?
बायोमेट्रिक अपडेट कराने के लिए माता-पिता को अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र या अधिकृत एनरोलमेंट सेंटर पर जाना होगा। इसके लिए बच्चे का आधार कार्ड और माता-पिता में से किसी एक का पहचान पत्र साथ ले जाना जरूरी है। अपडेट प्रक्रिया बेहद आसान है। बच्चे के नए बायोमेट्रिक डेटा और फोटो लिए जाएंगे और कुछ ही दिनों में आधार में बदलाव दर्ज हो जाएगा।
किस उम्र में करना होगा आधार अपडेट?
UIDAI ने स्पष्ट किया है कि आधार कार्ड का बायोमेट्रिक अपडेट बच्चों के लिए दो चरणों में होता है।
- 5 साल की उम्र पर : पहली बार बायोमेट्रिक अपडेट करना अनिवार्य है। इसमें फिंगरप्रिंट, आईरिस स्कैन और फोटो दोबारा लिए जाएंगे। यह अपडेट पूरी तरह मुफ्त है।
- 15 साल की उम्र पर : दूसरी बार बायोमेट्रिक अपडेट करना होता है। यह भी निशुल्क है।
- 7 साल के बाद देर से अपडेट : यदि 5 से 7 साल के बीच अपडेट नहीं कराया गया और बाद में कराया, तो इसके लिए ₹100 का शुल्क लगेगा।