हिंदू संगठनों का आक्रोश, यूपी में मां दुर्गा को अपशब्द बोलने वाली गायिका सरोज सरगम गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में उस समय हलचल तेज हो गई जब स्थानीय बिरहा गायिका के तौर पर अपने आप को पेश करने बाली सरोज सरगम और उनके पति को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल सरोज ने 19 सितंबर 2025 को अपने यूट्यूब की एक वीडियो में मां दुर्गा के लिए अभद्र और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था जिस के बाद हिंदू संगठनों ने पुलिस मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया था. वही मड़िहान थाने में गायिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. सरोज सरगम के साथ इस मामले में उनके पति राममिलन बिंद द्वारा आपत्तिजनक वीडियो का निर्माण तथा निर्देशन किया जाता था.जिन्हें पुलिस ने सरोज के साथ ही दबोच लिया।

पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया कि अपने यूट्यूब चैनल में सरोज सरगम नामक महिला द्वारा एक वीडियो अपलोड किया गया था. जिसमें आराध्य मां दुर्गा के बारे में अपशब्दों का प्रयोग किया गया था. इससे हिंदू समाज में आक्रोश व्याप्त हो गया. जिसपर मड़िहान थाने में तत्काल एफआईआर पंजीकृत करते हुए जांच शुरु हुई. विवेचना में शीघ्रता लाने के लिए सर्विलांस एवं साइबर टीमों को भी नियुक्त किया गया. अब पुलिस टीम द्वारा मुख्य आरोपी सरोज सरगम एवं सह-अभियुक्त उसके पति राममिलन बिंद को गिरफ्तार किया गया है. 

इसके अलावा वन विभाग और राजस्व की टीम ने गायक पर एक और कार्रवाई की है जिसमें सरोज ने 15 बीघा की जमीन पर अवैध कब्जा किया था दरअसल पटेहरा ब्लाक के गढ़वा में राजस्व विभाग की कार्रवाई में सरोज पक्ष द्वारा जमीन के कागज नहीं बताने पर अवैध 15 बीघा जमीन कब्जा मुक्त कराई गई है

पिछले 19 सितंबर से ही सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर जबरदस्त विरोध चल रहा था। लोगों ने लगातार पोस्ट शेयर करते हुए सरोज की गिरफ्तारी की मांग उठाई थी। खासकर हिंदू संगठनों का गुस्सा चरम पर पहुंच गया था और जगह-जगह विरोध दर्ज कराया जा रहा था।पुलिस को इस मामले की शिकायत मिलने के बाद, पुलिस ने सरोज की लोकेशन ट्रेस करनी शुरू की। आखिरकार मड़िहान थाना क्षेत्र से मंगलवार को उन्हें उनके पति सहित गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि अब दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा और आगे की कार्रवाई वहीं से तय होगी।

सरोज सरगम खुद को बिरहा गायिका बताती हैं और उनका एक यूट्यूब चैनल भी है। जांच में सामने आया है कि उस चैनल पर कई ऐसे वीडियो डाले गए हैं जिनमें अभद्र भाषा और आपत्तिजनक बातें शामिल हैं। मां दुर्गा के खिलाफ दिए गए अपशब्दों ने मामले को और गंभीर बना दिया, जिससे हिंदू संगठनों में नाराजगी और भी बढ़ गई।संगठनों ने मांग की है कि ऐसे सभी कंटेंट को तुरंत हटाया जाए जिसमें अभद्र भाषा और आपत्तिजनक बातें शामिल हो और चैनल को बंद किया जाए। सोशल मीडिया पर भी यही आवाज बुलंद हो रही है।

फिलहाल सरोज सरगम और उनके पति जेल की राह पर हैं और कानून अपना काम कर रहा है। लेकिन इस घटना ने यह तो साफ कर दिया कि धार्मिक आस्थाओं से खिलवाड़ करने की कीमत चुकानी पड़ती है।