
मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका है । दरअसल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने युवाओं के लिए बड़ी घोषणा की थीं जिसके बाद मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने पुलिस विभाग में 7500 पदों पर भर्ती की घोषणा कर दी है। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं जिनको esb.mp.gov.in पर जाकर भर सकते हैं । आवेदन फॉर्म भरने के बाद यदि किसी उम्मीदवार से गलती हो जाती है तो वह 4 अक्टूबर 2025 तक उसमें सुधार भी कर सकता है ! आई आपको उसके बारे में विस्तार से बताते हैं
आवेदन की प्रक्रिया
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले MPESB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहां रजिस्ट्रेशन करके आवेदन फॉर्म भरना होगा। आधार कार्ड, पैन कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो जैसे जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे। फीस का भुगतान करने के बाद आवेदन सब्मिट करें और उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
आवेदन शुल्क और वेतन
इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए ₹500 और एससी, एसटी व ओबीसी वर्ग के लिए ₹250 रखा गया है। वहीं, चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह ₹19,500 से लेकर ₹62,000 तक का वेतनमान मिलेगा।
परीक्षा और शेड्यूल

इस भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन 30 अक्टूबर 2025 से होगा। परीक्षा दो शिफ्ट में ली जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक रहेगी। उम्मीदवारों को अपनी सुविधा के अनुसार नजदीकी परीक्षा केंद्र का चुनाव करना होगा। परीक्षा जिन शहरों में होगी, उनमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रीवा, रतलाम, सागर, सतना, सीधी और उज्जैन शामिल हैं।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों से होकर गुजरेगा। पहले लिखित परीक्षा, उसके बाद फिजिकल टेस्ट, और अंत में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन। इन तीनों चरणों में सफल होने के बाद ही उम्मीदवार को अंतिम नियुक्ति मिलेगी।
योग्यता और आयु सीमा
योग्यता की बात करें तो अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास, जबकि अनारक्षित, ओबीसी और एससी उम्मीदवारों के लिए 10वीं पास होना जरूरी है। आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 33 वर्ष तय की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्गों को नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट भी मिलेगी।
पदों का बंटवारा
भर्ती में सभी वर्गों के लिए अलग-अलग पद आरक्षित किए गए हैं। इनमें जनरल कैटेगरी के लिए 2025 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 750 पद, ओबीसी के लिए 2025 पद, एससी के लिए 1200 पद और एसटी के लिए 1500 पद शामिल हैं।