अगर आप टाटा की कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में की गई GST दरों में कटौती का लाभ अब Tata Car खरीदने वाले ग्राहकों को भी मिलेगा tata motors कंपनी ने अपने पैसेंजर व्हीकल्स की कीमतों में भारी कटौती करेगी जिसमें टाटा की गाड़ियां 65,000 रुपए से लेकर 1.55 लाख रुपए तक सस्ती हो जाएंगी।

क्या करें ग्राहक?
अगर आप कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो 22 सितंबर के बाद का इंतज़ार करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। खासकर अगर आप टाटा की कोई गाड़ी खरीदना चाहते हैं, तो यह मौका आपके लिए सही साबित हो सकता है।
क्या-क्या होगा सस्ता
दरअसल GST काउंसिल ने 3 सितंबर को एक अहम फैसला लेते हुए छोटी कारों और 350cc तक की बाइक्स पर लगने वाला GST 28% से घटाकर 18% कर दिया। इसका सीधा असर कारों की कीमतों पर पड़ा है।
- मारुति स्विफ्ट
- ऑल्टो
- नेक्सॉन
जैसी छोटी गाड़ियां सस्ती हो जाएंगी वही टाटा मोटर्स का कहना है कि वह GST दरों बदलाव का पूरा फायदा ग्राहकों तक पहुंचाएगी। कंपनी का मानना है कि GST दरों में यह बदलाव लोगों के लिए कार खरीदना आसान बनाएगा और इससे भारत में आधुनिक गाड़ियों की मांग भी बढ़ेगी। वहीं
- होंडा एक्टिवा
- शाइन
जैसी बाइक्स भी अब जेब पर हल्की पड़ेंगी।
सिर्फ पर्सनल व्हीकल्स ही नहीं, बल्कि कॉमर्शियल व्हीकल्स भी इस कटौती के दायरे में आ गए हैं।
- बसें
- ट्रक
- एम्बुलेंस
इन पर भी अब 18% GST ही लगेगा, जो पहले 28% हो गया है इन वाहनों की भी कीमत सस्ती होगी
लग्जरी कारों पर टैक्स बढ़ा, फिर भी थोड़ी राहत
थोड़ा उल्टा मामला लग्जरी कारों में देखने को मिला है। सरकार ने 4,000 मिमी से लंबी या 1,500 सीसी से ज्यादा इंजन वाली कारों पर GST दर 28% से बढ़ाकर 40% कर दी है। लेकिन इसके साथ ही पहले लगने वाला 17-22% का कॉम्पेन्सेशन सेस हटा लिया गया है।

यानि पहले जहां मर्सिडीज या BMW जैसी गाड़ियों पर कुल मिलाकर 50% टैक्स देना पड़ता था, अब ये घटकर लगभग 40% तक आ गया है। हालांकि एक्सपर्ट्स का मानना है कि इससे बहुत बड़ा फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन थोड़ी राहत जरूर मिलेगी।
कॉम्पेन्सेशन सेस क्यों हटाया गया?
दरअसल, जब 2017 में GST लागू हुआ था, तब राज्यों को डर था कि उनकी कमाई घट जाएगी। इस घाटे की भरपाई के लिए केंद्र सरकार ने कुछ प्रोडक्ट्स पर एक अतिरिक्त टैक्स – कॉम्पेन्सेशन सेस – लगाना शुरू किया। अब जबकि GST कलेक्शन स्थिर हो गया है और राज्यों को मुआवजा देना बंद कर दिया गया है, तो सरकार ने सेस हटाने का फैसला किया है।
अभी GST लागू नहीं हुआ है 22 सितंबर के बाद देश में बदलाव करेगा जिसका असर सीधे तौर पर आम आदमी की जेब पर पड़ा है। यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में दूसरी ऑटो कंपनियां पर भी इसका असर पड़ेगा कि नहीं