तलाक की खबरों के बीच यह क्या बोल गई गोविंदा की पत्नी

बीते 22 अगस्त अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के बीच तलाक की ख़बर ने बहुत तेजी पकड़ ली थी माना जा रहा था गोविंदा के अलग अलग ल़डकियों के साथ संबंध को लेकर 5 दिसम्बर 2024 को सुनीता आहूजा ने बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की याचिका दाखिल की थी लेकिन इन सब खबरों के बीच ना तो गोविंदा और उनकी पत्नी सुनील आहूजा का कोई भी बयान सामने नहीं आया था

लेकिन अब गणेश चतुर्थी के अवसर पर गोविंदा और उनकी पत्नी ने पत्रकार जगत के लोगों से रूबरू हुए और अपने तलाक के खबरों को पूर्ण रूप से खंडन करते हुए कहा

क्या बोली गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा

सुनीता ने कहा, “अगर हम दोनों के बीच कुछ हुआ होता तो हम आज इतने करीब न होते हमारे बीच दूरियां होतीं। हमें कोई अलग नहीं कर सकता, चाहे भगवान ही क्यों न आ जाएं। मेरा गोविंदा सिर्फ मेरा है, किसी और का नहीं। वहीं उन्होंने पत्रकार जगत के लोगों से भी कहा की जब तक हम खुद कुछ न कहें, कृपया ऐसी बातें न करें।”

गोविंदा ने भी तोड़ी चुप्पी

वहीं, इस अफसर पर गोविंदा ने भी कहा, जो कुछ भी मुझे मिला है, वह मां का आशीर्वाद है। आप मुझे किसी स्त्री का विरोध करते हुए कभी नहीं देखेंगे। घर-परिवार में मैं हमेशा मां से यही प्रार्थना करता हूं कि किसी भी तरह का स्टारडम मिल जाए, चाहे कितने भी पैसे आ जाएं, लेकिन पुरुष को कर्म ईश्वर देता है और भाग्य की देवी श्री होती हैं।

बच्चों, मन से मां-बाप की सेवा करो। मुझे तो यह भी पता नहीं था कि जो चीज किस्मत में नहीं लिखी होती, वह भी मिल जाती है। अगर जिंदगी में नंबर 1 बनाना हैतो मां-बाप की सेवा जरूरी है।”

पहले ही गोविंदा के वकील और मैनेजर ने किया था खंडन

वहीं, पहले ही एक समाचार से बातचीत में गोविंदा के मैनेजर ने कहा था, ‘तलाक से जुड़ी जो भी खबरें सामने आ रही हैं वो पुरानी घटनाओं पर आधारित हैं। गोविंदा-सुनीता के बीच फिलहाल सब कुछ ठीक है। ये पुरानी बात है, जो अब फैलाई जा रही है। मुझे लगातार कॉल आ रहे हैं, लेकिन अब सब ठीक है। उनके बीच सब सुलझ गया है। चिंता की बात नहीं है, हम जल्द ही ऑफिशियल बयान भी जारी करेंगे।’गोविंदा के मैनेजर ने ये भी कहा था कि कुछ लोग इस तरह की झूठी कहानियां फैलाकर फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं।

इसके अलावा गोविंदा के वकील ने तलाक की खबरों को खारिज किया था। गोविंदा के वकील ललित बिंद्रा ने साफ कहा था – “कोई केस नहीं है, सब कुछ सुलझ रहा है। यह सब लोग पुरानी चीजें उठाकर डाल रहे हैं।”

अब यह स्पष्ट हो गया है कि गोविंदा उनके परिवार में सब कुछ ठीक है कुछ समय ताकि चुप्पी ने अफवाहों का बाजार गरम कर दिया था लेकिन पल भर में गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने खंडन कर अपनी चुप्पी तोड़ दी है