Vikram Solar का शेयर निवेशकों को दे रहा सुनहरा मौका जानें आगे की बड़ी चाल

भारत में ग्रीन एनर्जी और सोलर पावर को लेकर मोदी सरकार लगातार प्रोत्साहन दे रही है इसी के बीच में भारतीय सोलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Vikram Solar ने आज शेयर बाजार में दस्तक दी है ! कहां जा रहा है कि सरकार से कंपनी के पास मजबूत ऑर्डर बुक और उत्पादन क्षमता है, जो आने वाले वर्षों में इसकी ग्रोथ को सहारा दे सकती है।

बाकी इसकी लिस्टिंग को लेकर निवेशकों के बीच जबरदस्त उत्सुकता देखने को मिली। हालांकि शुरुआती प्रीमियम बहुत ज्यादा नहीं रहा, लेकिन कुछ ही घंटों में Vikram Solar Share price ने दम दिखाते हुए मजबूत बढ़त हासिल की है ।

कंपनी का शेयर BSE पर ₹340 और NSE पर ₹338 पर लिस्ट हुआ। यह कीमत कंपनी के IPO प्राइस ₹332 से महज 1.8 से 2.4 फीसदी ऊपर थी। देखने में भले ही यह प्रीमियम थोड़ा कमजोर लगे, लेकिन लिस्टिंग के कुछ ही समय बाद शेयर ने रफ्तार पकड़ ली और लगभग 9.2 फीसदी उछल गया। कुल मिलाकर, Vikram Solar का शेयर अपने इश्यू प्राइस से लगभग 12 फीसदी ऊपर ट्रेड करता दिखा।

IPO का रिस्पॉन्स

Vikram Solar का IPO निवेशकों के बीच काफी चर्चा में रहा। कंपनी ने ₹2,079.37 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा था। इसमें से ₹1,500 करोड़ फ्रेश इश्यू और ₹579.37 करोड़ ऑफर फॉर सेल के जरिए आया। IPO के दौरान निवेशकों का उत्साह इतना ज्यादा था कि यह इश्यू 54.63 गुना सब्सक्राइब हुआ।

  • बड़े संस्थागत निवेशकों (QIB) ने 142.79 गुना बोली लगाई।
  • हाई नेटवर्थ निवेशकों (NII) का रिस्पॉन्स करीब 50 गुना रहा।
  • रिटेल निवेशक भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने इसे लगभग 7.65 गुना सब्सक्राइब किया।

इन आंकड़ों से साफ है कि Vikram Solar में निवेशकों की दिलचस्पी बेहद मजबूत रही है।

Leave a Comment